हीरा पैलेस में रहने से आसपास के लोगों को परेशानी हो रही है यह खिड़की में से थूकने लगे खाने का सामान फेंक गंदगी फैलाई पूर्व पार्षद सीमा टांक ने कलेक्टर को सख्त कार्रवाई की मांग कर लिखित पत्र लिखकर कहा कि इन लोगो को आबादी क्षेत्र से दूर ले जाया जाए
वीआईपी ट्रीटमेंट क्यों, एसपी गौरव तिवारी को सख्त लहजे में चेतावनी देना पड़ी,रतलाम हीरा पैलेस , अतिथि गार्डन से दुव्र्यवहार की शिकायतें, सोशल डिस्टेस्टिंग की धज्जियां, क्वारन्टीन किए गए लोग वहां नई नई फरमाईशे कर रहे है। इतना ही नहीं कमरों में रहने के बजाय ये लोग कारिडोर में झुण्ड बनाकर बैठ रहे है, और शासकीय कर्मचारियों के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैैं।