सभी पत्रकार साथियों आपके साहस को हम नमन करते है कि आप सभी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में निडरता के साथ जुटे हुए है, लेकिन उन साथियों से एक निवेदन भी करना चाहते है कि जो अति उत्साह में कोरोना से संबंधित किसी भी समाचारों की अधिकृत पुष्टि किये बिना अपने समाचार पत्र, चेनल या न्यूज़ पोर्टल पर डाल देते है, वे इस मामले में सावधानी बरतें। किसी भी गलत समाचार के कारण समाज मे एवं जिले में भय का माहौल न बने हो । महामारी से जंग में हमारी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है ,लेकिन किसी भी परिस्थिति में बिना पुष्टि किये कोई खबरे किसी भी मीडिया प्लेटफार्म पर प्रसारित करने से बचे। किसी भी पत्रकार साथी को कानूनी परेशानी का सामना नही करना पड़े आपका अपना साथी।। दीपेश ओझा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ।। ,लखन गहलोत, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ मध्य प्रदेश ।।।।
जिला अध्यक्षश्री धीरज व्यास रतलाम श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं समस्त पदाधिकारी गण मध्य प्रदेश