इंदौर से रतलाम मृत व्यक्ति का शव को लाने में किसी फर्जी पत्रकार की भूमिका रही है क्या कोई पत्रकार चाहे वह असली ही क्यों ना हो इतना ताकतवर हो सकता है कि शव को जिले की सीमा में बगैर वैधानिक कागज के प्रवेश करने देने के लिए जिले के कलेक्टर और एसपी के निर्देशों की धज्जियां उड़ा सके

रतलाम, अभी तक रतलाम जिला कोरोना से बचा हुआ था। इसमें प्रशासन की भूमिका सराहनीय रही है किंतु विगत 3 दिनों मैं हुई दो घटनाओं ने रतलाम प्रशासन व पुलिस व्यवस्था की रेड़ मार कर रख दी है।
पहली घटना में नागदा जिला उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव क्षेत्र में रहे चार लोग चुपके से आकर रतलाम जिले की पिपलोदा तहसील के नांदलेटा ग्राम मैं छुप कर बैठे रहे और जिला प्रशासन को इसकी भनक चार दिन बाद लगी।
दूसरी अधिक गंभीर घटना रतलाम शहर की है यहां 4 दिन पूर्व इंदौर से एक मृत व्यक्ति को लेकर इनके परिवार के लोग रतलाम में लोहार रोड पर आ गए उसके बाद इन्होंने मृत शरीर को दफना भी दिया और जिला प्रशासन को कानो कान खबर ही नहीं हुई। यह बहुत बड़ी प्रशासनिक चूक है, इस चूक के कारण आज तक किए गए lockdown के प्रयासों पर पानी फिर गया। अभी तक रतलाम मैं कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया था। रतलाम के नागरिक शांति में थे किंतु अब कोरोना का भय जिले में साए की तरह मंडरा रहा है। पर रतलाम से पहले चूक इंदौर जिला प्रशासन और m.y. हॉस्पिटल की रही किस तरह उन्होंने एक कोरोना संदिग्ध मरीज का शव डिस्चार्ज करके लापरवाही पूर्वक उनके परिजनों को सौंप दिया
उससे भी बड़े आश्चर्य की बात है कि किसी मृत व्यक्ति को इंदौर से 140 किलोमीटर दूर रतलाम तक कुछ लोग लेकर आ गए और उसे दफना भी दिया फिर भी प्रशासन को किसी प्रकार की कोई खबर नहीं हुई। इसमें इंदौर जिला प्रशासन धार जिला प्रशासन और रतलाम जिला प्रशासन की सामूहिक चूक है बताया जा रहा है कि शव को लाने में किसी फर्जी पत्रकार की भूमिका रही है क्या कोई पत्रकार चाहे वह असली ही क्यों ना हो इतना ताकतवर हो सकता है कि शव को जिले की सीमा में बगैर वैधानिक कागज के प्रवेश करने देने के लिए जिले के कलेक्टर और एसपी के निर्देशों की धज्जियां उड़ा कर जांचकर्ता अधिकारियों कर्मचारियों को प्रवेश देने के लिए मजबूर कर दे और पूरे जिले को एक नई आफत में झोंक दे। बताया जा रहा है कि इस सिलसिले में पुलिस द्वारा 28 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है उसमें धारा 269, 270,271, 291 और 447 तथा धारा 188 में प्रकरण दर्ज किया गया है।  रतलाम को इन परिस्थितियों से नहीं गुजरना होता। खैर वक्त आरोप-प्रत्यारोप का नहीं होकर आत्म अवलोकन व चिंतन का है। रतलाम जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को उन लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करना चाहिए जिन्होंने उक्त शव को उनके तमाम निर्देशों की धज्जियां उड़ा कर जिले में प्रवेश करने दिया और जिले में कोरोना जैसी महामारी को दावत दे कर 15 लाख लोगों की जिंदगी खतरे में डाल दी साथ ही ऐसे पत्रकार जो पत्रकारों के फर्जी कार्ड का उपयोग कर जनता प्रशासन पर रौब गांठ उन्हें ब्लैकमेल करते हैं की जानकारी जिला जनसंपर्क अधिकारी और  पत्रकारों का प्रतिनिधित्व करने वाली सभी संस्थाएं तमाम फर्जी पत्रकारों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जिले को ऐसे लोगों से मुक्त करवाए ताकि फिर कोई ऐसा दुस्साहस ना कर सके जिससे जनता की जान को खतरा पैदा हो। परम पिता परमेश्वर से यही प्रार्थना है यह छोटी सी भूल कही हिमालय चूक ना साबित हो। नहीं तो कहना पड़ेगा कि लम्हों ने खता की थी सदियों ने सजा पाई है।         साभार खबर पक्की


Popular posts
श्रमजीवी पत्रकार संघ मध्य प्रदेश के रतलाम जिला अध्यक्ष धीरज व्यास जिला महासचिव बने बंसीलाल मोरिया भोपाल रतलाम श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश सचिव *डॉ चिराग छाजेड़ ने प्रदेश उपाध्यक्ष लखन गेहलोत , दीपेश ओझा* की सहमति से रतलाम जिला अध्यक्ष के पद पर धीरज व्यास एवं रतलाम जिला महासचिव बंसीलाल मौरिया को नियुक्त किया गया मुक्ति पर धार जिला अध्यक्ष अशोक पवार इंदौर संभाग के अध्यक्ष मनीष छाबड़ा की ने कहा कि इनकी नियुक्ति से से रतलाम जिले का संघटन प्रदेश में अपनी अमिट छवि छोड़ेगा इससे पत्रकार जगत में हर्ष व्याप्त हैं यह जानकारी श्रमजीवी पत्रकार संघ* के प्रबंधक श्री प्रवीण धनोतिया,रतलाम जिला मीडिया प्रभारी गौरव त्रिवेदी ने उक्त जानकारी दी 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
Image
रतलाम महिला थाने मे पदस्थ ASI साहब और महिला पुलिस कर्मी फरियादी को धमका रहे हैं? दहेज लोभियो को यह ASI साहब क्यो बचा रहे हैं ? यदि आवेदन कर्ता रितु गेहलोत की माने तो विगत कुछ दिनों पूर्व उसकी ननंद सास एवं ननंद का पति उसने कई समय से दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे और 15 फरवरी को तो इन सभी ने मिलकर उसके पति व उसके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया पूर्व में भी उससे दहेज की मांग की गई थी उसकी ननंद उसके पति ने सास के साथ मिलकर 5 लाख रुपए दहेज़ के मांगे थे जबकि उसके पति ने तो दहेज का विरोध किया तो उसको भी पीटा जब वह महिला थाने बयान देने गई तो वहां पर ASI महोदय और महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें खूब देर तक धमकाने की कोशिश की फिर बड़ी मुश्किल से बयान लिखने चालू हुए बयान में शुरू में महिला पुलिसकर्मी में अपने हिसाब से बयान लिए एक पत्रकार के हस्तक्षेप के बाद सही बयान दर्ज हुए आखिरकार दहेज लो लोभियों को यह asi महोदय साथ क्यों बचा रहे हैं। यदि सुत्रों को माने तो साहब की जेब पहले से दहेज लोभियों ने गर्म कर दी है?
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस पहुचे माँ पीताम्बरा के द्वार
Image
देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना को दी चुनाव लड़ने की चुनौती, बोले- BJP तीनों को हराएगी
Image
राजकुमार मालवी बने प्रदेश उपाध्यक्ष,श्रमजीवी पत्रकार संघ मध्य प्रदेश भोपाल . प्रदेश *श्रमजीवी पत्रकार संघ* के प्रदेश सचिव *डॉ चिराग छाजेड़ ने प्रदेश उपाध्यक्ष लखन गेहलोत , दीपेश ओझा* की सहमति से धार जिला अध्यक्ष अशोक पँवार एवं इंदौर संभाग के अध्यक्ष मनीष छाबड़ा की अनुशंसा पर राजकुमार मालवीय को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्ति की गई है इससे पत्रकार जगत में हर्ष व्याप्त हैं यह जानकारी *श्रमजीवी पत्रकार संघ* के प्रबंधक *श्री प्रवीण धनोतिया* ने उक्त जानकारी दी 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
Image