कल नगर निगम ने भोजन पैकेट वितरण व्यवस्था की है संस्थाए पैकेट बनाकर तैय्यार करके निगम कर्मी के झोन में वितरण करेंगे कार्यकर्ता साथ मे जा सकेंगे जैन हेल्पलाइन 550 पैकेट सुबह शाम झोन में दे रही व कुछ क्षेत्रों में और भी अलग अलग वितरण हो रहा जैन हेल्पलाइन से सभी चिकित्सालय में अटेंडेरो की भी व्यवस्था कर रहा है ईमेरजेंसी में रात्रि10 से11 बजे तक भी व्यवस्था हो रही है। आज सुमंगलगार्डन से ही812 पैकेट व अन्य से 150 पैकेट वितरित किये गए यह एक समय के है दोनों समय जारहे अन्य कई संस्थाए भी वितरित कर रही है इसमें सभी का सहयोग अपेक्षाकृत है
लेकिन एक समस्या आ रही है कई छोटे क्षेत्रों मोहल्लों गलियों से भी दो चार आठ पैकेट के लिए फोन रहे है वास्तविकता में नाम एरिया भी बता रहे है ऐसे कई मोहल्ले होंगे इसके लिए निगम की योजना में छोटे घरों में जाना संभव नही है हम क्षेत्र के रहवासी इस दायित्व को ले व समय पर फ़ोन से ही सूचना दे जिस क्षेत्र में कोई नही पहुच रहा है वहाँ कार्य कर्ता आवश्यक है आप अपने सुझाव जरूर दे
महेन्द्र गादिया
11 अप्रैल से नगर निगम ने भोजन पैकेट वितरण व्यवस्था की है संस्थाए पैकेट बनाकर तैय्यार करके निगम कर्मी के झोन में वितरण करेंगे कार्यकर्ता साथ मे जा सकेंगे जैन हेल्पलाइन , श्री महेन्द्र गादिया