हिन्दू धर्म में अनेकों देवी देवता हैं और हिन्दू धर्म के लोग सभी देवताओं की आराधना करके पुण्य लाभ लेते हैं। सभी देवताओ में जो सबके आराध्य सूर्य देवता माने जाते हैं। सृष्टि के संचालन में सूर्य देव का बड़ा अहम योगदान हैं, कहना गलत ना होगा की सूर्य देव के बिना सृष्टि पर जीवन सम्भव ही नही हैं। मान्यताओं के अनुसार सुबह सूर्य पूजन करना अति हितकर बताया गया हैं। ज्योतिष शास्त्र की माने तो किसी भी मानव की कुंडली में सूर्य देव की कृपा हो जाये तो उसके सब दुःख पल भर में गायब हो जाते हैं। जैसे सूर्य देव संसार के अँधेरे का नाश करते हैं वैसे ही अपने भक्त के जीवन में आये दुखो के अँधेरे का भी विनाश करते हैंआपने भी कही ना कही अवश्य सुना होगा की सुबह जल्दी उठकर उगते सूरज की आराधना करने से ना केवल पुण्य मिलता हैं, बल्कि सुबह की पहली किरण को अपनी आँखों से देखने पर आँखों की रौशनी में भी बढ़ोतरी होती हैं। आज हम आपको सूर्य उपासना का ऐसा उपाय बताएगे जिसको कर आप भगवान सूर्य की कृपा को प्राप्त कर सकते हैं।सुबह जल्दी उठकर स्नान कीजिये और उगते सूर्य को धीरे धीरे जल चढाये। ध्यान रहे सूर्य को चढ़ाया जल जमीन पर नही गिरना चाहिए। उसको किसी बर्तन में इकठ्ठा कर ले और उस जल की तीन बार परिक्रमा कीजिये। परिक्रमा करके वक्त उस जल को अपने उपर छिड़कना ना भूले और बाकी बचे जल को किसी मिटटी के गमले में चढ़ा दीजिये।जब आप सुबह सूर्य भगवान को जल चढा रहे हो तो कुछ मंत्रो का जाप आवश्यक बताया गया हैं यदि ये मन्त्र नही किये तो सूर्य भगवान की कृपा नही मिलती। जब आप सुबह सूर्य को जल चढाये तो ' ॐ एहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजोराशे जगत्पतये , अनुकम्पये माम् भक्त्या गृह्नाग्रह दिवाकरः इस मन्त्र का जाप करते हुए चढाये और हर दिन 11 बार इस मन्त्र का जाप करते हुए जल चढाए।इसके अलावा एक और मन्त्र हैं जिसका आपको रोजाना जाप करना हैं ' ॐ हीं हीं सूर्याय सहस्त्रकिरणाय , मनोवांछित फलं देहीः देहीः स्वाहा। आपकी जानकारी के लिए बता दे यदि इन मन्त्रो का कोई डेली जाप करे तो घर खुशहाली से भर जाता हैं और पैसे सम्बंधी दिक्कत कभी नही आती।
रोज़ सुबह मात्र 2 मिनट कीजिये इस मन्त्र का जाप, हर काम में मिलेगी सफलता