जैसा कि आप सभी जानते हैं कि समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान इन दिनों जेल में बंद है और परसों उन्हें एक सुनवाई के लिए सीतापुर जेल से रामपुर कोर्ट में भेजा गया था. आजम खान के ऊपर 85 मामले दर्ज है और कोर्ट द्वारा उन्हें 85 में से 8 मामलों में जमानत दे दी गई. अदालत ने कहा कि अगली सुनवाई 17 मार्च को की जाएगी.
इससे पहले हम आपको बता देना चाहते हैं कि फर्जी प्रमाण पत्र के मामले में आजम खान अपनी पत्नी और अपने बेटे अब्दुल्ला के साथ सीतापुर जेल में बंद है. आजम खान पर बकरी चोरी करने से लेकर जमीन कब्जे करने तक के आरोप है.
आजम खान को 85 में से 8 मामलों में जमानत मिलने पर बीजेपी के नेता आकाश ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि अदालत ने रामपुर आख्या मांगी थी और पुलिस ने वह समय पर नहीं भेजी जिसकी वजह से आजम खान को जमानत मिल गई.
मुख्यमंत्री योगी का बड़ा कदम
बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने यह शिकायत सीएम योगी तक पहुंचा दी और इसके बाद सीएम योगी ने एक्शन लेते हुए तुरंत बड़ा कदम उठा लिया.