प्रदेश महासभा में कर्मठ कार्यकर्ताओँ का मनोनयनउत्तर प्रदेश जायसवाल (सर्ववर्गीय) महासभा की वर्तमान कार्यकारिणी के कार्यकाल के 2 वर्ष पूरे हो रहे हैं । महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ,समाज के कर्णधार श्री सुरेंद्र कुमार जायसवाल के नेतृत्व में प्रदेश महासभा ने इन दो वर्षो में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं।समाज के लोगों की सेवा हेतु गठित सहायता समितियों में स्वास्थ्य सहायता समिति के संयोजक डॉ संजय जायसवाल(RML) उनकी टीम के श्री नवीनजी PGI और मनोज जी RML तथा उत्पीड़न निवारण समिति के संयोजक श्री उदय शंकर जायसवाल ( पूर्व डीआईजी), श्रीमती रश्मि जायसवाल, सदस्य महिला आयोग ,श्रीमती अंजू चौधरीजी(गोरखपुर),उपाध्यक्ष महिला आयोग, कपिल जायसवाल (कानपुर), अनीता जायसवाल के अथक प्रयास से इन दोनों सहायता समितियों ने सेवा कार्य में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अभी भी उत्तर प्रदेश जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा को जितना काम करना चाहिए था उतना अभी पूरा नहीं हो सका है । प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेंद्र कुमार जायसवाल ने अब कई नए लक्ष आगामी एक वर्ष के लिए निर्धारित किए हैं। *उन्होंनेअपेक्षा की है की गठित पांचों सहायता समितियां तेजी से सक्रिय हो। सभी मंडलों पर यह समितियां 2 माह के अंदर गठित की जाए। इसी के साथ जिला स्तर पर भी संगठन मजबूत किया जाए। प्रदेश स्तर पर पदाधिकारियों का प्रोत्साहन भी प्रस्तावित है। कुछ संगठन मंत्री जो अच्छा कार्य कर रहे हैं , उन्हें पदोन्नति देकर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अथवा कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाना है ।ऐसा अध्यक्ष श्री सुरेंद्रजी का मानना है। प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश प्रभारी के नाते मुझे व प्रदेश महामंत्री को यह जिम्मेदारी सौंपी है की वर्तमान पदाधिकारियों के अच्छे कार्य के लिए उन्हें पदोन्नति दी जाए। साथ ही प्रदेश के विभिन्न जिलों से जो भी कर्मठ स्वजातीय लोग , स्वेच्छा व निस्वार्थ भाव से संगठन मे समाज सेवा के लिए जुड़ना चाहते हैं, वह कृपया अपना नाम और मोबाइल नंबर जनपद के नाम के साथ हमें हर स्थित में 15 मार्च 2020, तक अवश्य भेजने का कष्ट करें । जिससे 5 अप्रैल 2020 को लखनऊ में आयोजित प्रदेश कार्यकारणी की बैठक में उन्हें समुचित पद देकर उनका शपथ ग्रहण कराया जा सके। इसी के साथ उन जनपदों में, जहां अभी जिला स्तर पर समितियों का गठन नहीं हुआ है वहां भी स्थानीय स्तर पर समितियां गठित कर पदाधिकारियों के नाम मेरे पास या लखनऊ में श्री सर्वेश जायसवाल अथवा प्रदेश महामंत्री के पास उपलब्ध करा दें। जिससे शीघ्र प्रकाशित होने वाली संगठन की पत्रिका में उनके नाम का समावेश किया जा सके। सभी पदाधिकारियों का महासभा के आजीवन सदस्य बनना नियमानुसार आवश्यक है। इसके लिए श्री सर्वेश जायसवाल जी से संपर्क करें।इसी के साथ शासन स्तर पर उत्तर प्रदेश सचिवालय में कार्यरत स्वजातीय आईएएस अधिकारी, अनुभाग अधिकारी, विशेष सचिव स्तर के अधिकारी, मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यरत निजी सचिव स्तर के अधिकारी आदि के नाम और संपर्क नंबर भी प्रकाशित किए जाएंगे जिससे शासन स्तर पर स्वजातीय लोग , उनसे उचित मार्गदर्शन और न्यायोचित सहयोग ले सके । यह सहयोग सदस्यों को ही मिलेगा। प्रदेश के सभी जिलों में निवास करने वाले स्वजातीय भाई बहनों से विनम्र आग्रह है कि वे अपने जिले के कर्मठ और समर्पण भावना से संगठन में प्रदेश स्तर पर कार्य करने वाले लोगों के नाम हमें उपलब्ध कराने का कष्ट का करें जिससे उन्हें प्रदेश स्तर पर कार्य करने की जिम्मेदारी उचित पद देकर सौंपी जा सके ।इसी प्रकार महिला और नवयुवक महासभा में हभी अच्छे और कर्मठ लोगों को चयनित किया जाना प्रस्तावित है- जो भी स्वजातीय भाई बहन स्वेच्छा से संगठन हित मे स्वजाति सेवा करना चाहते हैं,वे अपना नाम सर्वेश जायसवाल (लखनऊ)के पास अपने पूरे पते के साथ भेज देगें। जल्द ही लखनऊ में होने वाली कार्यकारणी में उन्हें समुचित पद देकर उनका शपथ ग्रहण कराया जाएगा- अटल कुमार गुप्ता, प्रदेश प्रभारी, विपिन जायसवाल, प्रदेश महामंत्री, उत्तर प्रदेश जायसवाल (सर्ववर्गीय) महासभा मोब 9843041274/ 9489591031 (अटल), 9336709473 (विपिन)- सर्वेश कुमार जायसवल,प्रदेश उपाध्यक्ष 9919491860/8176898986 निवेदक- अजय कुमार जायसवाल(पत्रकार)- संरक्षक 9335566111*
प्रदेश महासभा में कर्मठ कार्यकर्ताओँ का मनोनयन