नई दिल्ली। पूरी दुनिया आज कोरोना वायरस से परेशान है। लोग दहशत में हैं और घरों में रहने को मजबूर हैं। चीन के वुहान से निकला यह वायरस अब तक दुनिया के 60 देशों में पहुंच चुका है और करीब 3000 लोगों की जान ले चुका है। वहीं ऐसी बातें भी सामने आ रही हैं कि मशहूर भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस ने आज से 500 साल पहले ही इस तरह की महामारी के बारे में आशंका जता दी थी। उन्होंने दुनिया में सैंकड़ों सालों बाद आने वाली महामारी के लिए दुनिया को चेताया था। सोशल मीडिया पर यह जानकारी इस समय जमकर शेयर की जा रही है। आप भी जानिए कि आखिर सच क्या है?
चीन के वुहान से निकला यह वायरस अब जंगल की आग की तरह फैलता जा रहा है। लोग न्यूमोनिया जैसी बीमारी के शिकार हो रहे हैं और अब तक 2,933 लोगों की जान ले चुका है। अब इस तरह की कई थ्योरीज सामने रही हैं कि इस तरह की महामारी के बारे में सन् 1555 में ही भविष्यवाणी कर दी गई थी। सोशल मीडिया पर इस तरह की कई बातें चल रही हैं कि फ्रांस के भविष्यवक्ता माइकल दे नास्त्रेदमस ने अपनी किताब लेस प्रॉफेसिस में कोरोना वायरस का जिक्र किया था। नास्त्रेदमस का सेंचुरी II, क्वाटेरन 6 में लिखा एक कथन वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने लिखा है, 'प्लेग जैसा दुर्लकाल, लोगों को स्टील में रखा जाएगा और लोग भगवान से अपनी जिंदगी की प्रार्थना करेंगे।'
कई तरह की बातें सोशल मीडिया पर
नास्त्रेदमस को सन् 1933 में एडोल्फ हिटलर के पतन और 1666 में लंदन में लगी भयंकर आग की सटीक भविष्यवाणी करने के तौर पर जाना जाता है। कहते हैं कि उन्होंने जो भी भविष्वाणियां की हैं वे सभी सच साबित हुई हैं। एक टि्वटर यूजर ने लिखा है, '465 साल पहले फ्रांस के भविष्यवक्ता ने नास्त्रेदमस ने कोरोना वायरस के बारे में भविष्यवाणी की थी।' एक और यूजर ने लिखा, 'नास्त्रेदमस ने बैट सूप और वुहान 2020 के साथ ही दुनिया के खत्म होने के बारे में भविष्यवाणी कर दी थी।' वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'यह वुहान वॉर नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए है जैसा कि नास्त्रेमदस ने लिखा था-लोग बिना खून-खराबे के मारे जाएंगे।' एक और यूजर ने ट्टिवर पर लिखा, 'आप इसके रोक सकते हैं मगर यह असंभव है।नास्त्रेदमस ने सेंचुरी II, क्वाटेरन 6 में जो लिखा था वह कुछ इस तरह से था-'दो शहरों के दरवाजों के बीच, दो इस तरह की महाविपत्तियां आएंगी जिन्हें कभी किसी ने नहीं देखा, प्लेग जैसा दुर्लकाल, लोगों को स्टील में रखा जाएगा और लोग भगवान से अपनी जिंदगी की प्रार्थना करेंगे।' नास्त्रेदमस ने सेंचुरी II, क्वाटेरन 19 में भी कुछ इस तरह की भविष्यवाणी की और लिखा, 'नए लोग, ऐसी जगहों का निर्माण होगा जहां पर कोई रक्षा नहीं होगी, ऐसी जगहें जो पहले निर्जन थीं वहां पर लोग तो आएंगे।'सेंचुरी II, क्वाटेरन 46 में उन्होंने फिर प्लेग जिक्र किया और लिखा, 'मानवता के लिए महान परेशानी के बाद एक और बड़ी विपत्ति तैयार होगी। एक बड़ा समय जो सदियों को बदल देगा, बारिश, खून, दूध, स्टील और प्लेग। आसमान से आग बरसी और बड़ी रोशनी दूर तक जाएगी।'हालांकि कहीं भी नास्त्रेदमस ने चीन या फिर वुहान का सीधे तौर पर कोई जिक्र नहीं किया है। ऐसे में हर यूजर इन थ्योरीज से सहमत नहीं हो सका है। एक यूजर ने लिखा है, 'नास्त्रेदमस एक महान भविष्यवक्ता थे मगर झूठी और मनगढ़त कहानियां उनका अपमान करती हैं।' कुछ यूजर्स ने लिखा है कि उनके अच्छे कामों को इस तरह के झूठ से बर्बाद मत करिए।