जल्द ही छह घंटे में दिल्ली से कटरा पहुंचाएगा एक्सप्रेस-वे, शहरीकरण को मिलेगी रफ्तारदिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा तक के सफर का समय घटकर आधा रह जाएगा। दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट के लिए गुरदासपुर तक का सर्वे पूरा हो गया है। इस पर जल्द काम शुरू हो सकता है।
जम्मू में कठुआ के राजबाग से कटरा तक अलाइनमेंट सर्वे शुरू होने जा रहा है। वर्तमान में सड़क व रेल मार्ग से दिल्ली-कटरा के सफर में 11-12 घंटे लगते हैं। 30 हजार करोड़ रुपये की एक्सप्रेस-वे परियोजना के मूर्त रूप लेने पर यह दूरी पांच से छह घंटे में पूरी हो जाएगी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार दिल्ली से कटड़ा की दूरी 727 किलोमीटर है। सिक्स लेन एक्सप्रेस-वे की अलाइनमेंट में इस फासले को कम किया जा रहा है।दिल्ली से अमृतसर होकर गुरदासपुर और फिर राजबाग से कटड़ा के लिए प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे की कुल दूरी 575 किलोमीटर रह जाएगी।
एक्सप्रेस-वे के आसपास बनेंगी कॉलोनियां
कटरा से दिल्ली एक्सप्रेस-वे के आसपास नई कॉलोनियां बनेंगी। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) इसके लिए प्रस्ताव देगी। एक्सप्रेस-वे जहां से भी गुजरेगा, उसके आसपास के इलाके में शहरीकरण को रफ्तार मिलेगी। वर्तमान में हाईवे का रूट पठानकोट-माधोपुर-लखनपुर से जम्मू की ओर है, जबकि एक्सप्रेस-वे को गुरदासपुर जिले से सीधा कठुआ के राजबाग से जोड़ने का प्रस्ताव है।
कठुआ के राजबाग से निकलेगा एक्सप्रेस-वे एनएचएआई के अधिकारियों के अनुसार जम्मू-कश्मीर में कठुआ जिले के राजबाग क्षेत्र से रोड की अलाइनमेंट का काम शुरू होने की उम्मीद है। इसके सर्वे का काम जल्द ही शुरू हो सकता है।
दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे मेगा प्रोजेक्ट है। सिक्स लेन के एक्सप्रेस-वे से दिल्ली-कटरा की दूरी कम होगी और समय में वर्तमान के मुकाबले लगभग आधा लगेगा।