रतलामगोपाल गौशाला न्यास खेतलपुर में पिछले 3 महीने से खल नहीं होने से गाय मर रही रात में चौकीदार रामप्रसाद जी के अनुसार लल्लू एवम् एक कर्मचारी को गौशाला न्यास के नारायण भाटी द्वारा उठक बैठक लगवा कर वीडियो बनाया गया खेतलपुर के गोपाल गौशाला न्यास के श्री जैन ने बताया कि नारायण भाटी ने उठक बैठक लगवाई?
जिसका वीडियो गोपाल गोपाल गौशाला न्यास को भी दिया गया क्या प्रशासन फोटो में लल्लू जिससे उठक बैठक लगवाई ग गोपाल गौशाला न्यास की कर्मचारी सीता के अनुसार पिछले 3 माह में गायों की मौत हुई है इसकाजिम्मेदार कौन व कर्मचारियों के अनुसार उनका यहां शोषण किया जाता है उन्हें डराया धमकाया यह कहा जाता है कि कि तुम लोग काम सही नहीं करते होकान पकड़कर उठक बैठक लगाओ हम वीडियो बनाएंगेवीडियो क्या कर्मचारियों से उठक बैठक लगवाना व
वीडियो बनाना न्याय संगत हैक
फोटो में लल्लू जिससे उठक बैठक लगवाई गई