जानकारी के मुताबिक रूपेश चक्रधारी नाम का युवक (30 वर्ष) अपनी प्रेमिका युवती गीतांजलि उर्फ रानू (19 वर्ष) से प्रेम करता था और उससे मिलने के लिए उसके घर बजरंगपारा गया हुआ था। इसी बीच युवती का भाई घर पहुंच गया और उसने उसे देख लिया। जिसके बाद वह इसकी सुचना अपने पिता को देने के लिए घर से बाहर निकल गया।
पुलिस के अनुसार मृत बजरंग पारा की गीतांजलि पिता रोमन लाल साहू से मिलने के लिए रात 9:00 बजे आरोपी रूपेश गया हुआ था। वह मृतक से शादी करने के लिया दबाव बना रहा था जब युवती ने इंकार किया तो उसने चाक़ू से उसका गला काट दिया और खुद को भी गले में चाक़ू मार लिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। फिलहाल घायल युवक का इलाज चल रहा है और उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है।