यह है दिल्ली में 8 राउंड फायरिंग करने वाला शाहरूख, जाने हैरान करने वाला सचदिल्ली, भारत का राजधानी क्षेत्र, देश के उत्तर में एक विशाल महानगरीय क्षेत्र है। पुरानी दिल्ली में, 1600 के दशक का एक पड़ोस, मुगल-युग लाल किला, भारत का प्रतीक, और विशाल जामा मस्जिद मस्जिद खड़ा करता है, जिसका आंगन 25,000 लोगों को समायोजित करता है। पास में ही चांदनी चौक है, जो एक जीवंत बाजार है जिसमें खाने की गाड़ियां, मिठाइयों की दुकानें और मसाला स्टॉल हैं।
दिल्ली में आठ राउंट फायरिंग करने वाला शाहरुख कौन है, देख लो
जयपुर
दिल्ली में हिसां के दौरान जो सबसे चर्चित फोटो सोशल मीडिया और मीडिया में तेजी से चह रही है वह है लाल टीशर्ट में लंबे बाल वाले शहरुख की...। शाहरुख कौन है, कहां से आया और उसने गोलियां क्यों चलाई...। इस मामले में सबके अलग-अलग तर्क हैं।सोशल मीडिया पर चल रहे इन सवालों का जवाब फिलहाल सोशल मीडिया से ही मिल रहा है। शाहरुख के बारे में जब आज सवेरे चर्चा शुरू होने लगी तो किसी ने उसे प्रोटेस्ट करने वाला बताया तो किसी ने उसे अचानक प्रकट होकर माहौल को हवा देने वाला बताया। हांलाकि पुलिस उससे पूछताछ में जुटी रही और पुलिस ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। बताया जा रहा है कि आज सवेरे हिंसा फिर भडकी। उसके बाद पहले तो अमित शाह ने और बाद में दिल्ली सीएम केजरीवाल ने अफसरों की आपात बैठक बुलाई और इस सब कुछ को जल्द से जल्द काबू करने के लिए कहा।
आठ राउंड गोलियां चलाई थी शाहरुख ने, पुलिस वाले ने डंडा दिखाकर रोक लिया
कल दोपहर में शुरू हुए विवाद के बाद शाहरुख का वीडियो सामने आया था। शाहरुख भीड़ में से अचानक निकला ओर पुलिस वाले की ओर गन लेकर दौड़ लगाने लगा। पुलिसवाले ने भी अपने डंडे से ही उसे डराया और गन फेंकने की चुनौती भी दे दी। लेकिन शाहरुख ने पुलिसवाले को धक्का मारा और हवा में फायर करता हुआ वापस भीड़ में ओझल हो गया। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हुआ और देर रात में शाहरुख को दबोच लिया गया। उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। उसे कहां रखा गया है यह फिलहाल गुप्त रखा गया है।
अचानक आया था शाहरुख, पुलिसवाले को कहा भाग जा मार दूंगा
बताा जा रहा है कि शाहरुख नाम का यह लड़का जाफराबाद-मौजपुर इलाके का रहने वाला ही है। पुलिस ने मीडिया से भी इसके बारे में जानकारी जुटाई तो सभी ने अलग-अलग तर्क दिए। एक मीडियाकर्मी ने पुलिस को बताया कि यह प्रोटेस्ट करने वालों के साथ दोपहर से ही था तो दूसरे ने पुलिस को बताया कि यह अचानक आया था और प्रोटेस्ट का विरोध करने वालों के साथ में इसे देखा गया था। यह भडकाने वाले नारे लगा रहा था और लोगों को हंगामा करने के लिए उकसा रहा था। अचानक उसने अपनी जेब से गन निकाली और दो बार हवा में फायर किया। फायरिंग के बाद भीड़ उसके आसपास से कम होने लगी और वह भी गन को लहराता हुआ दौड़ने लगा और पुलिस वालों पर गन तानने लगा। उस वक्त वहां सामने केवल एक पुलिसवाला खड़ा था। शाहरुख ने पुलिसवाले से कहा, 'भाग जाओ वरना मार दूंगा'. लेकिन पुलिसवाला खड़ा रहा। उसके बाद वो आदमी पीछे की तरफ मुड़ गया। पुलिसवाले ने बाकी पुलिसकर्मियों को साथ आने के लिए कहा, उसके बाद शूटर को पकड़ा गया