वादे पूरे नहीं हुए तो सड़क पर उतरना ही होगा-ज्योतिरादित्य सिंधिया
ग्वालियर. मुखयमंत्री कमलनाथ के तल्ख बयान के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अब पीछे हटने को तैयार नहीं है। रविवार रात को अचानक दिल्ली से ग्वालियर आए सिंधिया ने कहा कि मुझे पता था कि आप लोग प्रश्न करेंगे। सिंधिया ने कहा कि मैं जनसेवक हूं जनता के मुद्दों को लेकर लड़ाई नड़ना मेरा धर्म बनता है लेकिन हमें अभी सब्र रखना होगा क्योंकि अभी एक साल हुआ है।
वादे पूरे नहीं हुए तो हमें सड़क पर उतरना ही होगा
वचन पत्र में हमने जिन मुद्दों को रखा है उन्हें हमें पूरा करना ही होगा अगर वादे पूरे नहीं हुए तो हमें सड़क पर उतरना ही होगा। सिंधिया की आगवानी के लिए महल के स्टाफ के अलावा शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, अशोक शर्मा, सुनील शर्मा, वृंदावन सिंह सिकरवार, आशीष प्रताप सिंह राठौर मौजूद थे।