STF ने कसा शिकंजा, हथियार माफियाओं के खिलाफ 75 FIR दर्ज
भोपाल(मप्र)
मध्यप्रदेश में अब हथियार माफियाओं पर एसटीएफ ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सतना जिले में हथियार माफियों के खिलाफ अब तक कुल 75 अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं.चरणबद्ध हुई एसटीएफ की इस कार्यवाही में पहले चरण में 25 एफआईआर दर्ज की गईं. दूसरे चरण में 50 और मामले दर्ज किए गए.एसटीएफ एडीजी अशोक अवस्थी ने बताया कि सतना जिले में शस्त्र लाइसेंस की कालाबाजारी और उनके फर्जीवाड़े का मामला विधानसभा में उठा था. इस मामले में सरकार ने जांच के निर्देश दिए थे.
*गंभीर अपराधिक अनियमितताएं आईं सामने*
एसटीएफ की स्पेशल टीम ने सतना जिले में कैंप लगाकर लाइसेंस से जुड़े रिकॉर्ड जांचे तो चौंकाने वाले खुलासे हुए. लंबे समय से प्रदेश में शस्त्र लाइसेंस का दुरुपयोग कर कारतूस की कालाबाजारी कर अवैध कार्रवाइयों को अंजाम देने की आशंका व्यक्त की जाती रही है.
*जांच में जो मिला वो इस प्रकार है*
~शासन की अनुमति के बिना विधि विरुद्ध सीमा क्षेत्र का बढ़ाना
~बिना शासन के आदेश के कारतूसों की संख्या में वृद्धि
~दीगर प्रदेश के व्यक्तियों को लाइसेंस जारी किया जाना
~दीगर प्रदेश के शस्त्र लाइसेंस का पंजीयन और नवीनीकरण जिला सतना में किया जाना
~बिना अनुमति शस्त्र लाइसेंस की द्वितीय प्रति तैयार किया
STF ने कसा शिकंजा, हथियार माफियाओं के खिलाफ 75 FIR दर्ज