सिंधिया के अल्टीमेटम ने बढ़ाई कमलनाथ की मुसीबत?
भोपाल. ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी ही पार्टी के वचन पत्र को लेकर कमलनाथ सरकार के खिलाफ हमलावर है। सिंधिया ने कहा कि वचन पत्र को पूरा नहीं किया गया तो सड़कों पर उतरना पड़ेगा इसके बाद से सीएम कमलनाथ और सिंधिया के बीच तल्खियों की खबरे हैं। वचनपत्र को अपना रोड मैप मान रही कमलनाथ सरकार ने एक साल में 365 वचन पूरे करने का दावा किया है। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए जो वचनपत्र जारी किया था उस वचन पत्र में करीब 973 वचन थे। सरकार ने दावा किया है कि उसने 365 वचनों को पूरा किया है। कांग्रेस के अभी 608 वचन अधूरे हैं।
कमलनाथ के पास 1380 दिन
कमलनाथ सरकार को 1 साल से ज्यादा का समय हो गया है। सरकार के पास लगभग 1380 दिन का समय है जबकि 608 वादे अधूरे हैं ऐसे में कांग्रेस को हर दूसरे दिन एक वादे को पूरा करना होगा तब जाकर सरकार के 937 वचन पूरे होंगे। सरकार ने जिन वचनों को पूरा होने का दावा किया है उन्हीं वचनों को लेकर कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। सिंधिया लगातार इन