पत्रकार भाईयों धरने-प्रदर्शन की अनुमति नहीं होने से धरना प्रदर्शन
नहीं होगा
परंतु शाम 4बजेहवन जरूर होगा
साथियों ये साधारण उपाय से कुछ नहीं होगा
भाइयों ये करो या मरो सेही हल होगा
क्रान्तीकारी
स्व,श्री गोखले जी ने कहा था कि
स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है और मैं उसे लेकर रहूंगा
इसी तरह विज्ञापन हमारा अधिकार है और हम उसे लेकर रहेंगे
भाईयों ये लड़ाई तभी लड़ी जा सकती है जब हम सब सरसे कफन बांध कर निकलेंगे
धरना प्रदर्शन एक दिन काकरने से कुछ नहीं होगा
निरन्तर विरोध लगातार धरना करते हुए
आमरण अनशन पर बैठ कर ही हल निकाला जा सकता है
हमें अन्न जल त्याग कर अपनी आहूति देने के लिए। तैयार रहनाहे साथीयों
कल जनसंपर्क पहुंचे जरुर
हम आपस में चर्चा कर समाधान ढूंढने की कोशिश कर सबको बोलने सबको अपने सुझाव विचार रखने का मौका दें और अपनी पत्रिकाओं अखबारों को जिंदा रखने केलिए चर्चा करेंगे