साध्वी अर्हम प्रिया श्री जी म सा. को मिला गोल्ड मेडल
राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर द्वारा मान्यता प्राप्त प्राकृत साहित्य अकादमी पाठ्यक्रम योजना की परीक्षा सागरानंद सूरी समुदाय के सा. मुक्तिप्रिया श्री जी म सा. की शिष्या सा. जिनप्रिया श्री जी एवं सा. अर्हम प्रिया श्री जी म सा. ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की |
इस परीक्षा में सा. अर्हम प्रिया श्री जी म सा. ने प्रथम स्थान एवं सा. जिनप्रिया श्री जी म सा. ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर द्वारा सा. अर्हम प्रिया श्री जी म सा. को स्वर्ण पदक व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया |
जिनशासन की गौरवशाली श्रमणीद्वय को बहुत बहुत बधाई