रिक्शा चालक ने बेटी की शादी में पीएम मोदी को भेजा था न्योता, नहीं जा सके तो पहले भेजी चिट्ठी और अब की मुलाकातउत्तर प्रदेश के वाराणसी में रिक्शा चलाने वाले मंगल केवट ने अपनी बेटी की शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्योता भेजा था। उस वक्त पीएमो द्वारा तब पत्र भेजकर रिक्शा चालक मंगल केवट और उनकी बेटी को शुभकामनाएँ दी गई थी। पीएम मोदी शादी में तो नहीं शामिल हो पाए थे लेकिन पीएम मोदी ने पत्र भिजवाने के बाद भी मंगल केवट को बुलाकर उनसे मुलाकात की है। रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी जब वाराणसी पहुंचे तो उन्होंने मंगल केवट को बुलाकर अलग से मुलाकात की।
बेटी और दामाद को साथ न लाने के बारे में भी पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगल केवट से पूछा और उनको आने वाली जिंदगी की शुभकामनाएँ दी।
रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी मोदी वाराणसी के दौरे पर आए तो व्यस्त कार्यक्रम के बाद भी उन्होंने मंगल केवट को बुलाया और उनसे मिलने का वक्त निकाला। पीएम नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों के जरिए संदेश भेजकर मंगल केवट को बड़ा लालपुर स्थित हस्तकला संकुल बुलवाया था। वहां पहुंचने पर पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर मंगल केवट का अभिवादन किया और अपने साथ बैठाया। पीएम मोदी ने तकरीबन पांच मिनट मंगल केवट से बात की।
मंगल केवट पीएम नरेंद्र मोदी के गोद लिए गांव डोमरी के रहने वाले हैं। वह हर दिन प्राताकाल गंगा घाट की सफाई करते हैं। मंगल ने खुद दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय जाकर अपनी बेटी साक्षी की शादी का निमंत्रण दिया था।
पांच मिनट की मुलाकात में पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगल केवट से बेटी की शादी में कोई दिक्कत और परेशानी तो नहीं हुई ना...इसके बारे में पूछा। पीएम मोदी ने यह भी पूछा कि दामाद क्या करता है?
मंगल केवट ने पीएम मोदी को कहा कि वह 'मोदी भक्त' बनकर रहना चाहता है...इसपर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मुझे मालूम है कि आप देश की सेवा करते हैं। ऐसे ही करते रहें, जो एक मिसाल है।