रेलवे स्टेशन पर फ्री Wi-Fi सर्विस बंद करेगा गूगल, कहा- भारत में मोबाइल डेटा बहुत सस्ता
नईदिल्ली: गूगल ने सोमवार को घोषणा की कि देशभर में 400 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर इस समय उपलब्ध करवाई जा रही फ्री वाई-फाई सेवा वह धीरे-धीरे समाप्त करने जा रहा है। गूगल रेलवे व रेलटैल कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर मौजूदा साइट्स को चलाने में मदद करेगा ताकि वे आम लोगों के लिए लाभकारी हो सकेंगूगल ने 2015 में तेज और मुफ्त वाई-फाई सेवा देश के स्टेशनों पर शुरू की थी।उसका लक्ष्य मध्य-2020 तक इन स्टेशनों को वाई-फाई से सुसज्जित करने का था लेकिन उसने जून 2018 में यह लक्ष्य हासिल कर लिया था। गूगल के अधिकारी ने बताया कि भारत में मोबाइल डाटा दुनिया में सबसे सस्ता है। भारत में औसतन 10 जी.बी. डाटा भारतीय यूजर हर महीनेअधिकारी ने कहा कि बदलते परिवेश में देशभर में हमारे पार्टनर्स में टैक्निकल जरूरतों और इंफ्रास्ट्रक्चर की चुनौतियों ने रेलवे स्टेशनों पर सेवाओं को बढ़ाने और जारी रखने में कठिनाई पैदा कर दी है।