राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे से पहले अमेरिकी कंपनी के साथ डील को मंजूरी,कैबिनेट में हुआ फैसला*नई दिल्ली
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में हुई केबिनेट बैठक में 24 एमएच-60 हेलीकॉप्टर खरीद डील को मंजूरी मिल गई है. CNBC आवाज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 24 MH60R मल्टी रोल हेलीकॉप्टर खरीद को मंजूरी मिल गई है. आपको बता दें कि अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन के साथ ये डील होनी है.
आपको बता दें कि अमेरिका ने पिछले साल भारत को सीहॉक हेलीकॉप्टर बेचने को मंजूरी दी थी. इसके चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रंप के आने पर इस समझौते पर हस्ताक्षर हो जाएंगे. ये हेलीकॉप्टर सी किंग हेलीकॉप्टर की जगह लेगा. हिंद महासागर में चीन के आक्रामक व्यवहार के मद्देनजर भारत के लिए ये हेलीकॉप्टर आवश्यक हैं. इस रक्षा समझौते के बाद भारत की नौसेना को और अधिक ताकत मिलेगी. भारत को आंतकवाद से निपटने में और अधिक मदद मिलेगी
*राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे से पहले अमेरिकी कंपनी के साथ डील को मंजूरी,कैबिनेट में हुआ फैसला*