राजस्थान के इस गाँव में हर आदमी करता है 2 लड़कियों से शादी, कारण जानकर आपके होश उड़ जाए
दुनिया मे बहुत सी जातियो ओर संप्रदाय के लोग रहते है, जिनके अपने-अपने रीति रिवाज होते है. उनके यह रिवाज बहुत ही विचित्र होते है, जिनके बारे मे सुन कर हमे आश्चर्य होता है.
अधिकांश इस तरह के रीति रिवाज गाव मे देखने को मिलते है, आज हम आपको एक गाव के बारे मे बताने वाले है, जो सुनने में बहुत ही विचित्र हैं, यहा की परंपरा के अनुसार इस गाँव मे सभी को दो शादियाँ करनी होती हैं.
राजस्थान के बाडमेर में स्थित बेरासड़ गाँव मे यह अजीब परंपरा आज भी काफी प्रचलित है, इस गाँव के पुरूषों को अपनी पहली पत्नी के अलावा दूसरी पत्नी के से भी करनी पड़ती है.
कहा जाता है की यहा पर पहली पत्नी से कोई संतान नहीं होती है, जिस कारण उन्हे दूसरी शादी करनी पड़ती है.इस गाँव में करीब 70 मकान हैं, और यह सभी अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्ति हैं, आपको जानकर हैरानी होगी की इन 70 परिवार में किसी को भी अपनी पहली पत्नी से कोई संतान नहीं हुआ. बच्चे की चाहत इन्हे न चाहते हुए भी दूसरी शादी करने पर मजबूर कर देता है