प्रहलाद लोधी की विधायकी बहाली करने के लिये गर्वनर से मिले नरोत्तम मिश्रा
भोपाल. मध्यप्रदेश के पवई से विधायक रहे प्रहलाद लोधी की सदस्यता के मामले में अब बीजेपी ने आर-पार का रूख अख्तियार कर लिया है। भाजपा के दिग्गज नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की और तमाम तथ्यों के साथ राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में राकेश सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, डॉ. नरोत्तम मिश्रा और प्रहलाद लोधी शामिल थे। राज्यपाल को ज्ञापन देकर राजभवन से बाहर निकले नेताओं ने प्रहलाद लोधी की सदस्यता के मामले में कांग्रेस और विधानसभा अध्यक्ष पर कई आरोप लगाए।
कांग्रेस विधानसभा में अपना बहुमत बनाये रखने के लिए कर रही
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि यह सीधे-सीधे देश के संविधान का उल्लंघन है। संविधान की धज्जियां उड़ रही है। पिछले 8 दिनों से इस मामले में राजनीति हो रही है। कांग्रेस ये सब विधानसभा में अपना बहुमत बनाये रखने के लिए कर रही है। हमने राज्यपाल से इस मामले में हस्तक्षेप करने का निवेदन किया है। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा नेताप्रतिपक्ष को मिलने का समय न देना दुर्भाग्यपूर्ण है वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस सरकार षड्यंत्र कर रही है। इसमें विधानसभा अध्यक्ष भी शामिल है। हम न्याय की आशा में राज्यपाल से मिले है हमें उम्मीद है न्याय मिलेगा।
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष का फैसला असंवैधानिक है इसीलिए हम राज्यपाल से मिले है। 8 दिन बाद भी हाईकोर्ट के आदेश के पालन नहीं हुआ है।