हिमाचल में बुधवार से मौसम बदलेगा। 28 और 29 फरवरी को मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि, गर्जना और बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आ रहा है। इस दौरान ठंड बढ़ने के आसार भी हैं। बुधवार को भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश होने का पूर्वानुमान है। 27 फरवरी से लगातार दो मार्च तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। प्रदेश के मैदानी जिलों में मंगलवार को धूप खिली रही। जिला ऊना के बंगाणा में दोपहर बाद कुछ देर के लिए बादल बरसे जबकि, राजधानी शिमला में दिन भर बादल छाए रहे। सोमवार रात को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश रिकार्ड हुई।
प्रदेश में दो दिन ओलावृष्टि, गर्जना और बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी