पत्रकारों ने दी एस पी श्री लोढा को विदाई
गुना -
गुना एस पी राहुल कुमार लोढा का स्थानांतरण गुना से भोपाल हो जाने पर गुना के पत्रकारों ने एस पी लोढ़ा को विदाई देने के लिये स्थानीय होटल वरुण में विदाई समारोह का आयोजन रखा जिसमे गुना कलेक्टर भास्कर लक्षकार ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री लोढ़ा को विदाई देते हुये उपस्थित जनों में कलेक्टर भास्कर लक्षकार , वरिष्ठ बुजुर्ग पत्रकार नूर अख्तर , श्री लुम्बा , एवं गुना की एक मात्र महिला पत्रकार ऐडवोकेट कु० रेखा नामदेव ने सम्बोधित किया और निवर्तमान एस पी श्री लोढा की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्री लोढ़ा जी कार्यशैली साहस , मिलनसार , ओर निर्भीक रही जिसका लाभ जनसाधारण को मिला गुना में अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ साथ अपनी कुशाग्र बुद्धि से जनता , पुलिस, ओर पत्रकारों के दिल को जीत कर सकारात्मक सोच के साथ गुना जिला के लिए प्रयास कर गुना को शांति का टापू बना दिया यहां तक कि चोरी हुए जनता के सामान मोबाइल को वापिस दिलाया इस प्रकार वक्ताओं ने निवर्तमान एस पी की भूरी भूरी प्रशंसा की ।
एस पी लोढा ने अपने उदवोदन में कहा कि मुझे समस्त गुना वासियो का सम्बल प्राप्त हुआ जिससें में अपराधों पर अंकुश लगाने में बहुत कुछ हद तक सफल हुआ और गुना के पत्रकारों का ओर उनकी सकारात्मक सोच का मुझे विशेष सहयोग मिला सभी का हृदय से धन्यवाद मानते हुए में आप सबसे विदा लेता हूं गुना जिला मुझे हमेशा याद रहेगा यह मेरी स्मृति में हमेशा रहेगा यहाँ के लोगो ने राष्ट्र सेवा में मेरा दिल से साथ दिया ।
इस अवसर पर गुना के समस्त पत्रकार उपस्थित थे पत्रकारों दारा एस पी श्री लोढा को साल श्रीफल स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी गई एवं सभी पत्रकारों की ओर से आभार व्यक्त पत्रकार विकास दीक्षित ने किया और कार्यक्रम का सफल संचालन पत्रकार श्री मिस्वा ने किया ।
-