भोपाल आजपत्रकार संघर्ष मोर्चा म. प्र. इंदौरयह ग्रुप प्रदेश के सभी पत्रकारों व साप्ताहिक व मासिक समाचार पत्रों के साथियों के लिए ही है l साथियों जनसंपर्क विभाग भोपाल के अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री को गुमराह करके सरकार के विरुद्ध षड्यंत्र रचते हुए पत्रकार विरोधी नीतियों पर अमल किया जा रहा है l प्रदर्शन विज्ञापन देना बंद कर दिए गए हैं और पिछले भुगतान भी नहीं किये जा रहे हैं l प्रसार संख्या जांच के नाम पर प्रेस एवम पत्रकारों में खौफ पैदा किया जा रहा है l अगला कदम अधिमान्यता एवम श्रद्धा निधि खत्म करने का होगा l जिससे सरकार व पत्रकारों के बीच खाई पैदा हो रही है l इसलिए इन गलत निर्णयों के खिलाफ सभी पत्रकार साथियो द्वारा एकजुट होकर ज्ञापन भोपाल जनसंपर्क विभाग के संचालक श्री ओ. पी. श्रीवास्तव को आज दिनांक 22 /02/2020 को दिया गया l उन्होंने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है समस्याओं का समाधान न होने पर आगामी रणनीति तय की जाएगी l पत्रकार संघर्ष मोर्चा म. प्र. इंदौर
पत्रकार संघर्ष मोर्चा म. प्र. द्वारा जनसंपर्क संचालक श्री ओपी मिश्रा को मांग पत्र दिया जिसमें पत्रकारों के हितों कि कई मांगे हैं