नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ असदुद्दीन ओवैसी की रैली में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' नारा लगाने वाली महिला एक्टिविस्ट को लेकर बवाल बढ़ गया है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ओवैसी की सभा में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाने वाली महिला एक्टिविस्ट का नाम अमूल्या लियोना है। वो बेंगलुरू के एनएमकेआरवी महिला कॉलेज की छात्रा हैं। वो बेंगलुरू रिकॉर्डिंग कंपनी में ट्रांसलेटर के तौर पर काम भी कर चुकी हैं।
स्कूल की पढ़ाई सेंट नॉरबेट सीबीएसई स्कूल और मणिपाल के क्राइस्ट स्कूल से की है।अमूल्या लियोना ब्लॉगिंग भी करती हैं। उनका 'अलनोरोन्हा' के नाम से अलग फेसबुक पेज भी है। अमूल्या लियोना का जन्म कर्नाटक के मैसूर में 31 जुलाई, 2000 में हुआ है। वह अभी 20 साल की है।