नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में शूट एट साइट के आदेश
दिल्ली में फैली हिंसा से निपटने के लिए अब पुलिस ने भी सख्त एक्शन लेने की तैयारी कर ली है. इसी बीच खबर है कि दिल्ली पुलिस को शूट एट साइट यानी देखते ही गोली मार देने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इससे पहले न्यूज एजेंसी एएनआई ने दिल्ली पुलिस के हवाले से बताया था कि ऐसे कोई आदेश जारी नहीं किए गए हैं. लेकिन अब सुधार करते हुए बताया गया है कि दिल्ली पुलिस को शूट एट साइट का ऑर्डर है. बता दें कि पिछले दो दिनों से दिल्ली में हिंसा भड़की है, इसमें अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है.
दिल्ली पुलिस की तरफ से बिगड़ते हालात को देखते हुए अब आईपीएस अधिकारी एसएन श्रीवास्तव को तुरंत प्रभाव से स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) नियुक्त किया
जाफराबाद से प्रदर्शनकारियों को हटाया गया
जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के बाहर प्रदर्शन करने बैठे लोगों को वहां से हटा दिया गया है. ये सभी लोग शनिवार से यहां नागरिकता कानून के विरोध में बैठे थे. बता दें कि शनिवार के बाद से ही नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के कई हिस्सों में हिंसा भड़कना शुरू हुआ.
सीबीएसई ने टाली बोर्ड परीक्षा
सीबीएसई की तरफ से नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में कल यानी बुधवार को होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को टाल दिया गया है. 10वीं की दो और 12वीं की तीन परीक्षाओं को टाला गया है.
मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हुई
दिल्ली में हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक कुल 13 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली के तेगबहादुर हॉस्पिटल ने इसकी पुष्टि की है.