भो
14 फरवरी 2020 - रेरा अध्यक्ष तथा देश के
राज्यों की रेरा की अखिल भारतीय फोरम की वेबसाईट उप समिति के समन्वयक श्री ॲन्टोनी डिसा की अध्यक्षता में आज भोपाल में रेरा प्राधिकरणों की नवगठित राष्ट्रीय समिति की उप समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में समिति के सदस्य महाराष्ट्र रेरा अध्यक्ष श्री गौतम चर्टजी तथा राजस्थान रेरा अध्यक्ष श्री एन.सी. गोयल विशेष रूप से मौजूद थे।