मंत्री-विधायकों में डबल क्रॉस की आशंका
भोपाल. सिंधिया के गुट के माने जाने वाले मंत्री व विधायकों को लेकर ही आशंका भीतर ही भीतर जाहिर की जा रही है। ऐसे में एक मंत्री सिंधिया गुट से खुद को अलग कर ही चुके है जबकि एक विधायक अपने पुराने रिकॉर्ड के कारण सिंधिया के भरोसे में नहीं है। ऐसे में पार्टी के भीतर चल रही पॉलिटिक्स आउट हो जाती है।
सड़क पर उतरने का काम विपक्ष का- मंत्री गोविंद सिंह
ज्योतिरादित्य सिंधिया के सड़क पर उतरने का बयान पर कांग्रेस के अंदर ही राजनीति पारा चढ़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया के सामने दो टूक कहा कि उन्हें सड़क पर उतरना है तो वे उतर जाएं। वहीं आज डॉ. गोविंद सिंह ने सिंधिया को नसीहत देते हुए कहा कि सड़क पर उतरने का काम विपक्ष का होता है। परेशानी है तो उन्हें मुख्यमंत्री कमलनाथ या फिर पार्टी अध्यक्ष सोनियां गांधी से बात करना चाहिए। आपको बता दें कि ग्वालियर-चंबल की राजनीति में सिंधिया और गोविंद सिंह को एक दूसरे का विरोधी माना जाता है। बयानों की तल्खी बताती है कि पार्टी के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।