महाकाल एक्सप्रेस के बाद प्रयागराज होकर गुजरेगी रामायण एक्सप्रेस,
जाने कहां-कहां से होकर जाएगीकाशी महाकाल एक्सप्रेस के बाद भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) एक विशेष पर्यटक ट्रेन रामायण एक्सप्रेस चलाने जा रहा है। नाम के अनुरूप आईआरसीटीसी की यह ट्रेन उन स्थानों पर जाएगी जो भगवान राम से जुड़े हुए स्थल हैं। ट्रेन प्रयागराज जंक्शन भी आएगी। 28 मार्च को ट्रेन दिल्ली से चलेगी। 16 रात और 17 दिन के इस टूर पैकेज में अयोध्या से रामेश्वरम तक के दर्शन लोग कर सकेंगे। इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी ने शुरू कर दी है। दो अप्रैल को रामायण एक्सप्रेस प्रयागराज आएगी।
आईआरसीटीसी द्वारा संचालित श्री रामायण एक्सप्रेस में कुल दस कोच रहेंगे। इसमें पांच कोच स्लीपर और पांच एसी थ्री के रहेंगे। इसमें बुकिंग पूरी तरह से पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर होगी।ट्रेन में यात्रियों को दोनोें समय शाकाहारी भोजन, नाश्ता की सुविधा दी जाएगी। यात्रियों को होटल, धर्मशाला और स्थानीय सफर के लिए बसें भी आईआरसीटीसी उपलब्ध कराएगा। आईआरसीटीसी के अफसरों ने बताया कि इसकी बुकिंग प्रयागराज जंक्शन स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय में एवं ऑन लाइन भी करवाई जा सकती है। इसके स्लीपर का पैकेज 16065 रुपये एवं एसी थ्री का 26775 रुपये किराया निर्धारित किया गया है।भगवान राम से जुड़े इन शहरों में जाएगी ट्रेनों
अयोध्या- रामजन्मभूमि मंदिर, हनुमानगढ़ी, रामकोट, मणि पर्वत, नंदी ग्राम, भरत कुंड आदि।
वाराणसी- काशी विश्वनाथ दर्शन, तुलसी मानस मंदिर, संकटमोचन मंदिर, सीता समाहित स्थल आदि।
प्रयागराज- भारद्वाज आश्रम, संगम, लेटे हुए हनुमान मंदिर, श्रृंगवेरपुर, रामचौरा।
चित्रकूट - गुप्त गोदावरी, रामघाट,स्फटिक शिला, अनसुइया मंदिर आदि
सीतामढ़ी- सीतामढ़ी और पुनौराधाम का जानकी मंदिर
जनकपुर- रामजानकी मंदिर
नासिक- त्रयंबकेश्वर मंदिर, पंचवटी, सीता गुफा आदि
हंपी - अंजना दरी पर्वत, सुग्रीव गुफा, चिंतामणि मंदिर, मल्यावंता रघुनाथ मंदिर
रामेश्वरम - शिव मंदिर और धनुषकोटि
रामायण यात्रा के साथ श्रीलंका का भी पैकेज
0 आईआरसीटीसी ने रामायण एक्सप्रेस के साथ ही श्रीलंका की रामायण यात्रा का भी पैकेज दिया है। तीन रात चार दिन के टूर पैकेज में दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। इसके साथ ही डीलक्स होटलों में रुकने का भी इंतजाम शामिल है। इस हवाई टूर पैकेज में चेन्नई से कोलंबो की यात्रा होगी। इसके लिए प्रति यात्री 37800 रुपए खर्च करने होंगे। वहां भी भगवान राम से जुड़े स्थल दिखाए जाएंगे।