महा शिवरात्रि पर आज शुकलेश्वर धाम में प्राण प्रतिष्ठा और भंडारा
मनावर के चिड़ी संगम नर्मदा तट स्थित शुकलेश्वर धाम में आज पंचकुंडीय यज्ञ सम्पन्न हुआ ।मंदिर में दिन भर नई स्थापित होने वाली शिव परिवार ,काल भैरव प्रभु ,हनुमान जी और नन्दी की प्रतिमाओं का अलग अलग विधि विधान से पूजन अभिषेक हुआ ।बड़ी संख्या में कोटड़ा और आस पास के ग्रामीणों ने पूजन में भाग लिया । जयपुर से आये शास्त्रियों के दल ने लगातार 8 घण्टे मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के विभिन्न चरणों को विधिवत रूप से सम्पन्न कराया । इस अवसर पर योगी शम्भूनाथ जी सहित कई संत उपस्थित थे ।
शिवरात्रि की पूर्व संध्या से ही सेकड़ो भक्त शुकलेश्वर धाम नर्मदा तट पर महा शिवरात्रि पर दर्शन एवं स्नान के लिए पहुच चुके है ।रतलाम, उज्जैन इंदौर मंदसौर भोपाल से बड़ी संख्या में गुरु भक्त आज शुक्लेश्वर धाम पहुचे । योगी प्यारेनाथ चेरीटेबल ट्रस्ट के प्रमुख सुनील शर्मा एवं सचिव उमेश मिश्र ने शिव भक्तों से शुकलेश्वर धाम पर महाशिव रात्रि पर आयोजित फरियाली भंडारे एवं प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने का आमंत्रण दिया है ।