मध्य प्रदेश प्रांतीय अशासकीय शिक्षण संस्था संघ की हुई जीत कैलाशचंद्र जी आचार्य के नेतृत्व में प्रदेश का जो प्रतिनिधिमंडल मिला उसकी मांगों का त्वरित निराकरण कर लेटर निकाला और तारीख भी बढ़ाई गई आशा है आप सभी के सहयोग से और भी कई मांगे हम राज्य शिक्षा केंद्र लोक शिक्षण संचनालय से मनाएंगे सभी संचालक साथियों को बधाई । संघ की मांगे मानने के लिए आयुक्त महोदया का बहुत-बहुत धन्यवाद आभार । साथी आज जो संचालक साथियों की टीम चली उनका भी संघ की ओर से धन्यवाद ।
प्रांतीय सचिव
दीपेश औझा