मात्र 957 रुपये में मिल रही है फ्लाइट टिकट, जल्दी बुक करें टिकट कहीं देर न हो जाए
नई दिल्ली: पढ़ने में सपना सा लगे, लेकिन ये सच है. अब आप मात्र 957 रुपये में प्लेन में घूमने का मजा ले सकते हैं. बजट एयरलाइसं Go Air आपके लिए बेहद शानदार सेल लेकर आई है. इस कीमत में आप गोएयर के चुनिंदा डेस्टिनेशन का टिकट खरीद सकते हैं. लेकिन ये सेल सिर्फ दो दिनों के लिए है. 27 फरवरी को आप इस कीमत में टिकट नहीं खरीद पाएंगे. ये सेल सिर्फ 25 - 26 फरवरी के लिए ही है.
5,295 रुपये खरीदे इंटरनेशनल टिकट
कंपनी ने अपने प्रमोशनल सेल में ग्राहकों को लुभाने के लिए टिकटों की सेल शुरू की है. आपको एयरलाइंस के घरेलू रूट पर 957 रुपये में फ्लाइट का टिकट मिल सकता है.
जबकि इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए शुरुआती कीमत 5,295 रुपये रखी गई है. इस सेल के तहत 11 मार्च से 15 अप्रैल, 2020 तक की यात्रा की जा सकती है.
जानिए कौन से रूट्स में मिल रहा डिस्काउंट
हमारे सहयोगी ज़ीबिज के अनुसार GoAir Go Fly Sale के तहत कंपनी अहमदाबाद से इंदौर के बीच सबसे सस्ता यानी 957 रुपये में टिकट दे रही है. इसी तरह बंगलुरू से श्रीलंका की फ्लाइट मात्र 5,295 रुपये में बुक कराया जा सकता है. इसी तरह कंपनी कोच्चि से बेंगलुरु (1,059 रुपये), कोलकाता से भुवनेश्वर (1,529 रुपये), इंदौर से नई दिल्ली (1,543 रुपये), पुणे से बेंगलुरु (1,590 रुपये), मुंबई से बेंगलुरु (1,654 रुपये) और हैदराबाद से गोवा (1,659 रुपये) का टिकट बेहद किफायती दरों पर दे रही है.
बैंकाक फ्लाइट की कीमत 7000 से कम
कंपनी के वेबसाइट से मिले जानकारी के मुताबिक दिल्ली से बैंकाक की टिकट 6,232 रुपये में मिल रही है. इसके अलावा अबुधाबी से कन्नूर (5,626 रुपये), मुंबई से बैंकाक (6,258 रुपये), अबुधाबी से मुंबई (6,286 रुपये) सहित कई रूट्स पर सस्ते टिकट की पेशकश कर रही है. जहां एयर इंडिया के बंद होने की संभावना को देखते हुए अन्य एयरलाइंस टिकटों के दाम बढ़ा रहे हैं, ये सेल आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकती है.