आम आदमी पार्टी (आप) चीफ अरविंद केजरीवाल रविवार को तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. उनके साथ कुल छह मंत्री शपथ लेंगे.शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा, समारोह के मद्देनजर बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी.
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल अपने घर से रामलीला मैदान के लिए निकल चुके हैं. थोड़ी देर केजरीवाल रामलीला मैदान में सीएम पद की शपथ लेंगे. उनके साथ छह अन्य मंत्री भी शपथ लेंगे.दिल्ली मंत्रिमंडल के संभावित मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने शपथ ग्रहण से कहा कि पहले अपनी जीत का श्रेय अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की जनता को देता हूं. शाहीन बाग के सवाल उन्होंने कहा- शाहीन बाग़ पर- लोग आज जा रहें है लोगों का सांविधानिक अधिकार है प्रदर्शन करना अमित शाह को चाहिए के वो उनसे बात करें. नागरिकता कानून केंद्र का है उन्ही को इस का हल करना चाहिए.सिसोदिया ने कहा- हिंदू-मुस्लिम होने के बाद भी जनता ने कहा कि हमें काम चाहिए. सात साल हो गए इसलिए उसका अनुभव भी है. राजनीति में नयापन है और काम में भी नयापन है. 190 करोड़ के प्लेन और दस लाख के सूट से अच्छा है कि उस पैसे को जनता के ऊपर खर्च किया जाए.सिसोदिया ने कहा- आम आदमी के जीवन की जो भी समस्याएं हैं वो आम आदमी पार्टी की प्राथमिकता है. शिक्षा और स्वास्थ्य के अलावा प्रदूषण के लिए काम करेंगे.हमारी कोशिश रहेगी कि दिल्ली में प्रदूषण कम हो. पांच साल के काम के आधार पर लोगों ने भरोसा किया है, इसलिए अगले पांच साल भी काम करना है. एक डर भी है कि कहीं अहंकार ना जाए और यह सभी नेताओं में होना चाहिए.सिसोदिया ने कहा- पूरी दिल्ली से लोग शपथ ग्रहण में लोग आ रहे हैं. कल से तैयारी है कि केजरीवाल की जो 10 गारंटी है उस पर काम करेंगे. बहुत सारे शिक्षक आना चाहते थे हमने उन्हें बुलाया है. आज जब मुख्यमंत्री जी शपथ ले रहे होंगे तब वर्ग के कुछ लोग प्रतिनिधि के तौर पर मंच पर मौजूद होंगे. इससे कहीं ना संदेश देने की कोशिश है कि शिक्षा ही हमारी नीति है.शपथ ग्रहण से पहले मनीष सिसोदिया ने कहा- जिसने के लिए कभी राजनीति के लिए सोचा भी ना हो उसके लिए तीसरी बार शपथ लेना बहुत बड़ी बात है. जब राजनीति में आए थे तब लोगों ने कहा था कि तुम्हें भी धर्म जाति वाली राजनीति करनी पड़ेगी. लेकिन तीसरी बार मंत्री बनना एक संदेश है कि लोगों ने गलत अफवाह फैला रखी थी. लोगों के पास अगर सही विकल्प हो तो वो भरोसा भी करते हैं और प्यार भी करते हैं.