रेल मंत्री (Railway Minister) पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा कि जल्द खराब होने वाले कृषि उत्पाद 'किसान रेल' (Kisan Rail) के माध्यम से देश के कोने-कोने से बड़े बाजारों में पहुंचेंगे किसानों को उनकी उपज का अच्छा भाव मिलेगा. रेलमंत्री यहां भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की 91वीं सालाना आम बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने देश में कृषि क्षेत्र के विकास में आईसीएआर के वैज्ञानिकों व अनुसंधानकर्ताओं के योगदान की सराहना की
किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए उठाया कदम
उन्होंने उनसे ऐसे समाधान व सुझाव देने की अपील की, जिससे देश के कोने-कोने से ताजा फल, सब्जी समेत जल्दी खराब होने वाले अन्य उत्पादों को किसान रेल के जरिए देश के बड़े बाजारों तक पहुंचाया जा सके. मंत्री ने आईसीएआर के वैज्ञानिकों से ऐसे समाधान विकसित करने को कहा, जिससे किसानों की खेती की लागत कम हो उन्हें फसलों का अच्छा दाम मिले, जिससे 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लक्ष्य को हासिल किया जा सके