वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने कहा है कि वो कांग्रेस पर 100 करोड़ की मानहानि का केस करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के मुखपत्र में वीर सावरकर के खिलाफ अपमानजनक बातें कही गई हैं। इसके साथ ही रंजीत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी कांग्रेस पर कार्रवाई करने की मांग की है।
रंजीत सावरकर ने शुक्रवार (14 फरवरी) को कहा, "महाराष्ट्र कांग्रेस ने सावरकर के खिलाफ एक लेख प्रकाशित किया था, जिसमें उनके चरित्र पर ऊंगली उठाई गई है। मैं मुख्यमंत्री से अपील करता हूं कि वे इसके खिलाफ कार्रवाई करें। हमने दो केस दर्ज कराए हैं और मुंबई हाईकोर्ट में कांग्रेस के खिलाफ 100 करोड़ रुपए की मानहानि का केस भी करेंगे।" नीचे पढ़ें शाम 6 बजे तक की 10 बड़ी खबरें-
कांग्रेस पर 100 करोड़ की मानहानि का केस करेंगे सावरकर के पोते