ज्यादा दिन नहीं चलेगी कमलनाथ सरकार, उनके ही घर में लग गई है आगः शाहनवाज हुसैन
बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि अपनी ही कमियों की वजह से ज्यादा दिन तक कमलनाथ सरकार नहीं टिक नहीं पाएगी.
*बैतूल*। बीजेपी प्रवक्ता व पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन बैतूल में बीजेपी के प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के घर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने कमलनाथ सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अपनी ही कमियों की वजह से ज्यादा दिन नहीं चलेगी कमलनाथ सरकार क्योंकि उनके ही घर में लग गई है आग.शाहनवाज हुसैन ने कहा कि देश के मुस्लिमों को भारत जैसा देश, हिंदू से अच्छा दोस्त और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा नेता नहीं मिलेगा, जो भी गलतफहमी के शिकार हैं, उनकी गलतफहमी को दूर किया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि एमपी की काम चलाऊ सरकार कब गिर जाए, इसका कोई ठिकाना नहीं है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस के लोग आपस में उलझे हुए हैं.
ज्यादा दिन नहीं चलेगी कमलनाथ सरकार, उनके ही घर में लग गई है आगः शाहनवाज हुसैन