भारतीय टेलीकॉम जगत में इन दिनों उथल-पुथल मची
जियो के ₹349 वाले ऑफर ने उड़ाए सबके होश, 84 जीबी डेटा के साथ सब कुछ फ्री
रिलायंस जियो का फ्री कॉल को बंद करना और महंगे ऑफर्स उपलब्ध कराना है. हाल ही में रिलायंस जियो ने अपने सभी प्लान्स को महंगा कर सभी को चौंका दिया है. जो ग्राहक अन्य कंपनी के महंगे ऑफर से बचने के लिए पोर्ट कर जियो में आए थे वे अब जियो के प्लान्स महंगे होने से परेशान हैं.गौरतलब है कि, साल 2016 में रिलायंस जियो ने फ्री कॉल और डेटा ऑफर के साथ टेलीकॉम जगत में कदम रखा था. जिसके कारण अन्य कंपनियों को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा था. जियो के सस्ते ऑफर्स की लोगों को आदत बन गई, लेकिन अचानक से जियो ने अपने प्लान्स को महंगा कर दिया. जियो के अलावा अन्य कंपनियां भी अपने प्लान्स को महंगा कर चुकी हैं. ऐसे समय में जियो ने अपने नाराज ग्राहकों मनाने के लिए नया ऑफर पेश कर सबके होश उड़ा दिए हैं.
जियो के ₹349 वाले ऑफर ने उड़ाए होश
दरअसल, जियो के इस ऑफर की असली कीमत ₹399 है, लेकिन जियो ने ऑनलाइन पेमेंट वॉलेट पेटीएम से साझेदारी कर नया ऑफर पेश किया है. जिसमें ग्राहकों को जियो के ₹399 वाले ऑफर को पेटीएम से रिचार्ज कराने पर ₹50 का कैशबैक दिया का रहा है. जिसके बाद यह ऑफर ₹349 में मिल जाएगा. जियो के इस ऑफ़र ने सभी के होश उड़ा दिए हैं.
जीबी डेटा के साथ सब कुछ फ्री
जियो के इस ऑफर में 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ 84 जीबी फ्री डेटा दिया जा रहा है. जो प्रतिदिन का 1.5 जीबी फ्री डेटा के हिसाब से मिलेगा. इसके अलावा ग्राहकों को इसमें असीमित फ्री जियो से जियो कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. ग्राहकों को इस ऑफर में प्रतिदिन का 100 फ्री मैसेज भी मिलेंगे. इसके साथ फ्री रोमिंग और अन्य नेटवर्क पर 2,000 मिनट फ्री कॉलिंग दी जा रही है. जियो की प्रीमियम ऐप्स के सब्सक्रिप्शन इस ऑफर में फ्री मिलेंगे.