जनसंपर्क विभाग की विज्ञापन शाखा का घोटाला लोकायुक्त पहुँचेंगा - परवेज़ भारतीय
-----------------------------------------------------------
भोपाल - जनसंपर्क विभाग की विज्ञापन शाखा मे हुए विज्ञापन घोटाले की शिकायत शहर के जागरूक पत्रकार ने लोकायुक्त मे ले जाने की तैयारी कर ली है !
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रिंट मीडिया जर्नलिस्ट एसोसियेशन (pmja) के अध्यक्ष परवेज़ भारतीय के अनुसार 10 लाख sq.cm की निविदा एवं प्रदर्शन विज्ञापनो मे की गई बंदरबाट मे जमकर कमीशनखोरी की गई है ! श्री भारतीय जल्द ही समस्त दस्तावेज़ो एवं साक्ष्यों के आधार पर लोकायुक्त मे शिक़ायत करेंगे !
*विज्ञापन शाखा की मिलीभगत से एक सैटिंग के अख़बार को 29 लाख रुपए से अधिक के विज्ञापन एक माह नवम्बर 2019 मे दिए है ! उक्त अख़बार को 80 हज़ार sq.cm, के प्रदर्शन विज्ञापन एवं निविदा जारी किए गए है* ये अख़बार davp की सूची मे शामिल है जिसकी davp दर 25.85 रु है!
*जबकि दिसंबर 2019 महीने में 4 लाख स्का सेंटीमीटर(लीडिंग अखबारों को छोड़कर) मात्र 8 अखबारों को बाट दिया है ! विज्ञापन शाखा के अधिकारियो ने एक मझोले अखबार को 01 लाख sq.cm दूसरे को 90 हज़ार sq.cm , तीसरे को 70 हज़ार sq.cm चौथे को 50 हज़ार sq.cm , और कई लघु अखबारों को दिए है जिसकी राशि लगभग 4 करोड़ रूपए है, प्रदेश सरकार का पैसा फूजूल ख़र्च किया जा रहा है, जिसका उदाहरण है मप्र के बाहर के अखबारों को नवम्बर, दिसंबर 2019 एवं जनवरी 2020 मे 06 लाख स्का सेंटीमीटर के प्रदर्शन विज्ञापन व निवादा विज्ञापनो की जानबूझकर बंदरबाट कर लगभग एक करोड़ रूपए प्रतिमाह (कमीशन) प्राप्त कर भ्रष्टाचार किया है*
जनसंपर्क विभाग की विज्ञापन शाखा का घोटाला लोकायुक्त पहुँचेंगा - परवेज़ भारतीय