एक ऐसा बंधन होता है, जिसमें बंधने के बाद इंसान उस रिश्ते से पीछे नहीं हट सकता। लेकिन ऐसी कई शादियां होती है कि वो भरोसा न होने के कारण ही टूट जाती हे आम तौर पर जब दो लोग शादी करते हैं, तो वे इस अवसर को एक विवाह समारोह के साथ मनाते हैं। हालांकि एक वैवाहिक रिश्ते को लम्बे समय तक चलने और सफ़ल बनाने के लिए मेहनत करनी पड़ती है। जानकारी के अनुसार बता दें की ये बात भी सच है की हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें कुछ ऐसा हुआ कि जिसने भी सुना हैरान ही रह गया।
खबर के मुताबिक सबसे पहले तो आपको ये बता दें की ये मामला जबलपुर के घमापुर क्षेत्र के लालमाटी एरिया का है जहां की रहने वाली साधना द्विवेदी ने अपनी शादी के दूसरे दिन ही पति पर कुछ ऐसा आरोप लगाया जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया।
जानकारी के लिए बता दें कि इसी साल के मार्च माह में इन दोनों की शादी तय की गई थी। 5 अप्रैल 2019 को सगाई हुई थी। सगाई में ही 51 हजार नकद, 16 हजार की अंगूठी के साथ 10 हजार के कपड़े और होटल में खाने का बिल आदि करीब एक लाख रुपये खर्च साधना के ससुराल वालों ने कराया था। जिसके बाद तय बातचीत के अनुसार 2 जून 2019 को तिलक समारोह का आयोजन हुआ और इसमें 15 लाख रुपये मांगे गए और बेहद ही ज्यादा मुश्किल में लड़के के पिता रामसंजीवन तिवारी 11 लाख रुपये में माने । जिसके लिए उन्होने कई रिश्तेदारों से उधारी लेकर ये काम किया और फिर 5 जून को ये शादी संपन्न हुई जिसमें लड़की विदा होकर अपने पति के घर गई।
लेकिन हैरानी की बात तो ये है की शादी के अगले ही दिन जब यह खुलासा हुआ कि अभिषेक किन्नर है तो ससुरालवालों ने साधना के साथ मारपीट की और उसे कहा गया कि रिसेप्शन के बाद वह मायके चली जाए। अगर वह रिसेप्शन के पहले मायके गई तो उनकी बदनामी हो जाएगी जिसके बाद सका मोबाइल भी छीन कर कमरे में कैद कर दिया गया था। बड़ी मुश्किल में उसका मोबाइल दिया गया तो उसने अपनी मां को जानकारी दी तो उसके पिता व अन्य रिश्तेदार ससुराल पहुंचे और फिर उसे कैद से छुड़ाकर वापिस लाए थे। और फिर पुलिस में लड़की ने वापस आने का कारण ये बता दिया की लड़का नामर्द है।
जी हां बता दें की साधना ने शादी के दूसरे दिन ही दूल्हे अभिषेक तिवारी के नामर्द होने का आरोप लगाया। दुल्हन साधना द्विवेदी का आरोप था कि उसका पति अभिषेक तिवारी जो कि किन्नर था उसके परिवार जनों ने यह बात छुपाई तथा उनसे 20 लाख रुपये दहेज तथा शादी में खर्च करा लिये ।
जिसके बाद इस मामले की जानकारी पुलिस तक पहुंची और फिर पुलिस द्वारा कराई गई मेडिकल जांच में अभिषेक तिवारी को मर्द बताया गया है। पुलिस द्वारा विक्टोरिया अस्पताल के तीन डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड द्वारा कराई गई मेडिकल जांच में यह खुलाआ हुआ है कि अभिषेक तिवारी में पिता बनने की क्षमता है