दिग्विजय सिंह आज सिंधिया से करेंगे मुलाकात, कमलनाथ की मुश्किलें बढ़ेंगीं
भोपाल. अप्रैल में मध्य प्रदेश के कोटे से राज्यसभा की तीन सीटें खाली हो रही है और 3 सीटों में से दो कांग्रेस को मिलने की उम्मीद है जबकि एक सीट भाजपा के पास जाएगी। मप्र कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष, राज्यसभा सीट और वचन पत्र को लेकर नेताओं की गुटबाजी सामने आ रही है। दूसरी तरफ ज्योतिरादित्य सिंधिया सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने की बात कर रहे है इस बीच दिग्विजय सिंह ने अपने टूर प्रोग्राम जारी कर सभी को चौंका दिया है।
सर्किट हाउस में सिंधिया के साथ 45 मिनट मीटिंग करेंगे
दिग्विजय सिंह के टूर प्रोग्राम के अनुसार 24 फरवरी को दिग्विजय सिंह, गुना जिले के सर्किट हाउस में सिंधिया के साथ 45 मिनट मीटिंग करेंगे। कुल लोग बता रहें है कि ये मुलाकात मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है। वहीं दूसरी तरफ दिग्विजय सिंह भी राज्यसभा भेजे जाने को लेकर आश्वस्त नहीं है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि राज्यसभा के लिए दो नेताओं में एक नेता मप्र का हो सकता है जबकि दूसरा नेता बाहर का हो सकता है ऐसे में दिग्विजय सिंह को भी अपनी राजनीति सत्ता खिसकती नजर आ रही है। दिग्विजय सिंधिया से अपने गिले-शिकवे दूर कर एक साथ मंच पर आना चाहते है क्योंकि कहीं ना कहीं मौजूदा विधानसभा में सिंधिया को दरकिनार कर कांग्रेस का कमलनाथ खेमा और दिग्विजय खेमा सरकार का संचालन सुचारू रूप से नहीं कर सकता है।