बिग बी आज भोपाल में परिजनों संग मनाया सासूमाँका मनाया 90 वाँ जन्मदिन :सदी के महानायक अमिताभ बच्चन शनिवार को सुबह चार्टर्ड विमान से भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे। उनके साथ पत्नी जया, बेटाअभिषेक, बहू ऐश्वर्या, बेटी श्वेता नंदा बच्चनऔर पोती आराध्या भी यहां आए थे अमिताभ यहां अपनी सास इंदिराभादुड़ी का 90वां जन्मदिन मनाने पहुंचे। बच्चन परिवार के अचानक भोपाल पहुंचने की सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन ने श्यामला हिल्स स्थित अंसल अपार्टमेंट में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी थी। जया बच्चन की मां इंदिरा यहीं पर रहती हैं। बच्चन परिवार जहांनुमा रिट्रीट में रुका रहा।पारिवारिक सूत्रों ने बताया बच्चन परिवार भोपाल में चार-पांच घंटे रूका। उन्होंने इंदिरा भादुड़ी का जन्मदिन मनाया और इसके बाद अपने चार्टर्ड विमान से मुंबईवापस लौट गए: