सदस्यों से रुपए लेकर प्लाट नहीं देने के नाम पर काले कोट कि आड़ में भू माफिया राजेन्द्र साबू राजेन्द्र भाटिया पुत्र चिराग भाटिया ने की धोखाधड़ी
विकास गृह निर्माण संस्था के अध्यक्ष राजेन्द्र साबू नरेंद्र टॉकीज के मालिक जो अभी करोड़ों की धोखाधड़ी में भैरवगढ़ जेल मे 1 वर्ष से बंद है उसके साथी पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र भाटिया ने मिलकर करोड़ों की जमीनपर257 सदस्यों को प्लॉट ना देते हुए खुद हड़प लिए और उन्हीं प्लाटों को किसी और को बेच दिए हद तो तब पार हो गई जब लाखों की संस्था की जमीन अपने पुत्र चिराग भाटिया को पचास हजार ₹50000 में रजिस्ट्री कर दी गई और चिराग भाटिया ने और हद कर दी उसी जमीन को लाखों रुपए में अन्य व्यक्ति को विक्रय कर दी यहां तो यह कहावत हो गई बाप नंबरी बेटा दस नंबरी इन जालसाजो ने सरकारी संस्था के नाम पर शासन को भी लाखों रुपए की स्टाम छूट के नाम पर चपत लगाई है संस्था के सभी 257 सदस्य न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है इनके द्वारा श्री गृह निर्माण संस्था के नाम पर भी लोगों को प्लाट की रजिस्ट्री करने के बाद दूसरे लोगों को वही प्लाट बेच कर दोबारा रजिस्ट्री कर धोखाधड़ी करी गई इन लोगों ने वकील के पेशे को दागदार कर दिया काले कोट के आड़ में काले कारनामे अपराध करते आ रहे हैं और अपने आप को पाक साफ साबित करते आ रहे हैं पर ऊपर वाले के यहां देर है अंधेर नहीं एक दिन इनका पाप का घड़ा फूट गया इनके साथी विकास गृह निर्माण संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र साबू पहले से ही 1 साल से सलाखों के पीछे भेरवगढ़ जेल में बंद है अब इन जाल साज लोगों की जाने की तैयारी हो चुकी है क्योंकि इन्होंने भी कहीं लोगों की संपत्तियां हड़पी है और लोगों की बद दुआएं ली है कलेक्टर महोदय के द्वारा इनके के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी कर दिये और पीड़ितों को उनके प्लॉट वापस दिलवाने के निर्देश दिये है
भू माफिया राजेन्द्र साबू पर शिंकजा