आंदोलन -2
---------------
*जनसंपर्क संचालनालय के अधिकारियों के झूठे आश्वासन के बाद पुनः आंदोलन*
--------------------------------------------------------------
भोपाल -प्रिंट मीडिया जर्नलिस्ट एसोसियेशन (PMJA) के बेनर तले 17 दिसंबर को जनसंपर्क विभाग की दमनकारी नीतियो के ख़िलाफ़ आंदोलन किया जा रहा था ! पर 15 दिसंबर 2019 को जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने pmja के ज्ञापन पत्र पर 30 दिवस मे कार्यवाई करने का आश्वासन देकर आंदोलन को रद्द करवा दिया था ! लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाई नही हुई है ! अधिकारियों की इस वादाखिलाफी से पत्रकारों मे भारी नाराजगी है !
pmja के राष्ट्रीय अध्यक्ष परवेज़ भारतीय ने कहा जनसंपर्क विभाग की दमनकारी नीतिया , भेदभाव, शोषण ,अत्याचार ,और विज्ञापन शाखा मे बढ़ती कमीशनख़ोरी एवं भ्रष्ट अधिकारी और बाबूओं को भोपाल से बाहर पदस्थ करने को लेकर एक बार फिर से आंदोलन की शुरआत की जा रही है, इस सम्बंध मे पूर्व मे जनसंपर्क प्रमुख सचिव श्री संजय शुक्ला को ज्ञापन सौंपा जा चुका है
रघु मालवीय
प्रदेश प्रभारी
प्रिंट मीडिया जर्नलिस्ट एसोसियेशन (PMJA)