*मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक।*
*पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लागु हो श्री समीरपाठक
श्रद्धा निधि गैर अधिमान्यता पत्रकारों को भी मिले ,छोटे समाचार पत्रों को माह में एक विज्ञापन मिले , श्री दीपक जैन महाअभियान 5जनवरी तक*
रतलाम। मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में सर्व सम्मति से फैसला लिया गया कि सदस्यता महा अभियान 5 जनवरी तक चलाया जाएगा इस वर्ष भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवा पत्रकारो को मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ से जोड़ने का लक्ष्य है मालवाश्रमजीवी पत्रकार संघ की कई मांगे मध्यप्रदेश सरकार ने पूरी की है। प्रदेश अध्यक्ष श्री समीर पाठक ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून जल्दी ही लागू हो व पत्रकारों की लंबित मांगे पूरी हो प्रदेश महासचिव श्री दीपक जैन संबोधित करते हुए कहा किश्रद्धा निधि गेर अधिमान्य पत्रकारों को भी मिले छोटे समाचार पत्रों को माह में एक विज्ञापन मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दिया जाय इसके लिए समय समय पर मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रतिनिधमंडल ने मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी व जनसंपर्क मंत्री श्री पी सी शर्मा जी से भी आग्रह किया था जिस पर मुख्यमंत्री जी जनसंपर्क मंत्री जी आश्वासन दिया था कि शीघ्र ही पत्रकार सुरक्षा कानून जल्दी ही लागू हो श्रद्धा निधि गेर अधिमान्य पत्रकारों को भी मिलेगी। व छोटे समाचार पत्रों को माह में एक विज्ञापन मध्यप्रदेश सरकार की ओर से देने का फैसला लिया जाएगा
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री समीर पाठक प्रदेश महासचिव श्री दीपक जैन प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण धनोतिया उज्जैन नगर कार्यवाहक अध्यक्ष श्री देवेन्द्र गेहलोत , मनोज गोहर, जीवन कुशवाह, उमेश जैन, रोहित सिंह बेस , विकास नवहाल, विनोद निगम, रवि खींची, अशोक पंवार, मो अंसार मनीष छाबड़ा वकार्य समित सदस्य मौजूद रहे ।
यह जानकारी उज्जैन नगर कार्यवाहक अध्यक्ष देवेन्द्र गेहलोत ने दी।
Mob 9425959995,9713731919,9575102593,9993094563